आल्वेदर् परियोजना के तहत बनाया जा रहा पुल
लगभग 9 से 10 लोग थे पुल पर निर्माणकार्य मे लगे
अचानक ढह गया पुल का एक हिस्सा
नौ लोग मलबे मे दबे, 6 का रेस्क्यू किया गया
अभी तीन से चार लोगो के मलबे अंदर दबे होने की आशंका
आरसीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है पुलक निर्माण
आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य मे लगी
सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच।
पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए थे।SDRF टीम द्वारा दबे हुए 9 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।
रेस्क्यू कार्य जारी है।
Discussion about this post