देहरादून।प्रदेश का सबसे भ्रष्ट विभाग कहे जाने वाले विभाग बाल विकास विभाग ने अपने ही आउटसोर्स कर्मियों का शोषण करना शुरु कर दिया है।
बाल विकास विभाग में आउटसोर्स कर्मियों की सिक्योरिटी मनी के नाम पर ली गई धनराशि को “ए स्वारयर” कंपनी डकारने के फिराक में है। मगर विभाग के उच्च अधिकारियों को इन ऑउट सोर्स कर्मियों की जरा सी भी चिंता नही,वहीं अब विभाग के अधिकारियों पर गभीर आरोप लगने लगे है।
मामला प्रदेश के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का है,वर्ष 2021-22 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने “ए-स्क्वायर” आउटसोर्स कंपनी को कर्मियों की तैनाती का ठेका दिया था।
विभाग में तैनाती के लिए ऑउट सोर्स सैकड़ो कर्मियों से ए-स्क्वायर” कंपनी ने सेक्युरिटी मनी के नाम पर हज़ारों रुपये की धनराशि ली थी,जो कि करोड़ो में थी।जिसमे ए-स्क्वायर” कंपनी ने टेन्डर समाप्त होने पर कर्मियों की सेक्युरिटी मनी वापस कराने के लिए लिखित में दिया था।
मगर अब “ए-स्क्वायर” कर्मियों के करोड़ो रूपये डकारने की फिराक में है,क्योंकि पर्वतजन के पास “ए-स्क्वायर” द्वारा विभाग को भेजा गया दस्तावेज हाथ लगे है। इस दस्तावेज में कंपनी ने विभाग के निदेशालय को अपनी सेक्युरिटी मनी वापस कराने की बात की है,जो कि चालीस लाख तक है। मगर भृष्ट “ए-स्क्वायर” ये भूल रही है कि सैकड़ों कर्मियों से ली गई करोड़ो की धनराशि उनको वापस भी करानी हैं।
वहीं सैकड़ों कर्मियों को अब अपने ही पैसों की चिंता सताने लगी है,क्योंकि विभाग जरा भी इन कर्मियों का संज्ञान नही ले रहा हैं।इससे यह लगता है कि विभाग व सरकार में बैठे नेता भी अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहें है।
वहीँ जब पर्वतजन ने देहरादून पुलिस अधीक्षक अपराध में कर्मियों के सेक्युरिटी मनी वापस के सम्बंध में जानना चाह तो उन्होंने पर्वतजन को जानकारी दी है कि “ए-स्क्वायर” कंपनी की शिकायत दर्ज की गई है।और दो से तीन कर्मियो ने कंपनी के खिलाफ शिकायत की हैं हमने उनसे कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
अब देखना होगा कि जिम्मेदार विभाग इस भृष्ट कंपनी पर क्या कार्यवाही करता है,और क्या सैकड़ो ऑउटसोर्स कर्मियों की सेक्युरिटी मनी वापस करायेगा।
मगर चार माह पूर्व में ही ऑउट सोर्स “ए-स्क्वायर” कंपनी की विभाग से सेवा समाप्त हो चुकी है फिर भी “ए-स्क्वायर” कंपनी कर्मियों के पैसे वापस कराने के मूड में नही दिख रही है और कभी भी रफूचक्कर हो सकती है।
अगर जिम्मेदार विभाग जल्द
“ए-स्क्वायर” कंपनी पर शिकंजा नही कसेगा तो सैकड़ो कर्मियों के करोड़ो रूपये लेकर भाग सकती “ए-स्क्वायर”
आप भी अपनी सेक्युरिटी मनी के लिए पुलिस अपराध देहरादून हेल्प लाइन 9579192834 पर शिकायत दर्ज कराये
आपको बता दे वर्ष 2021 में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में उत्तर प्रदेश की
आउटसोर्स कंपनी “ए-स्क्वायर” द्वारा ऑउटसोर्स कर्मियों की तैनाती हेतु उनसे अवैध वसूली किए जाने संबंधी में शिकायत पत्र पुलिस मुख्यालय को प्राप्त हुई थी।जिसमे पुलिस मुख्यालय द्वारा उपरोक्त प्रकरण की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक देहरादून से मांगी थी।रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक ने
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में ऑउट सोर्स कर्मियों से रजिस्ट्रेशन फीस व सेक्युरिटी मनी जमा कराई गई थी।जो कि रिफेंडेबल थी और सेवा समाप्ति के पश्चात कर्मियों को वापस की जानी थी।
पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अगर किसी भी ऑउट सोर्स कर्मी को जमा की गई सेक्युरिटी मनी वापस नही की जाती है तो आप पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून में निम्न नम्बर
9579192834 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
अब देखना होगा कि देहरादून पुलिस अपराध इस भृष्ट कंपनी पर शिकंजा कसती है।
Discussion about this post