वेतन की राह देख रहे रोडवेज कर्मचारी तकरीबन साढ़े 6 हजार कर्मियों को मार्च का वेतन 4 मई तक देने की तैयारी चल रही है ।
मुख्यालय में इसके बिल तैयार कर दिए हैं। और जल्द वेतन डिपो में भेज दिया जाएगा।
शुक्रवार को यह बात महाप्रबंधक दीपक जैन उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता में कही।
यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वेतन व अन्य मांगों को लेकर रोडवेज मुख्यालय में महाप्रबंधक से मुलाकात करने पहुंचा था इस दौरान डीए समेत मकान का किराया भत्ता विशेष श्रेणी व संविदा कर्मियों को उपनल कर्मचारियों की तरह वेतन व सुविधा देने पर भी चर्चा की गई ।ईएसआई के लाभ को लेकर बताया गया कि रामनगर व भवाली डिपो के लिए कार्यवाही पूरी हो चुकी है और काठगोदाम डिपो की कारवाही अंतिम चरण में है।
इन डिपो के कर्मचारियों को जल्द ईएसआई का लाभ मिलेगा कर्मचारियों को बताया गया कि 3% महंगाई भत्ते के संबंध में पत्रावली निगम बोर्ड के अध्यक्ष को भेज दी गई है प्रयास किए जा रहे हैं इसका लाभ अप्रैल के वेतन से दिया जाएगा ।
इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र भगत समेत महामंत्री रविंद्र आनंद कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव खुल्लर, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, और क्षेत्रीय अध्यक्ष बालेश कुमार एवं मंत्री हरि सिंह मौजूद रहे।