देहरादून, आपदा, बाहरी आक्रमण या अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में आम नागरिकों को त्वरित चेतावनी देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर राज्य में पहली बार आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन सिस्टम की स्थापना की गई है। यह सिस्टम 08 से 16 किलोमीटर की दूरी तक अपनी तेज आवाज के ज़रिए आमजन को खतरे की सूचना देगा।
राज्य में पहली बार: सफल ट्रायल के बाद कमिशनिंग की प्रक्रिया जारी
देहरादून जिले में स्थापित किए गए ये हाई-टेक सायरन अब आपदा प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होंगे। प्रशासन द्वारा इनका सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया है और अब अंतिम कमिशनिंग का कार्य प्रगति पर है।
प्रथम चरण में 13 घनी आबादी वाले स्थानों पर लगाए गए सायरन
शुरुआती चरण में जिले के 13 प्रमुख क्षेत्रों में कुल 13 आधुनिक सायरन लगाए गए हैं:
-
08 किमी रेंज वाले सायरन: थाना पटेलनगर, राजपुर, डालनवाला, कैंट, कोतवाली, बसंत विहार, बिंदाल चौकी, लक्खीबाग चौकी/पुलिस लाइन, नेहरू कॉलोनी।
-
16 किमी रेंज वाले सायरन: ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन, रायपुर।
इन सभी स्थानों पर लगे सायरन जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र और संबंधित थानों से ट्रिगर किए जा सकेंगे, जिससे पूरे शहर में एक साथ अलर्ट जारी किया जा सकेगा।
द्वितीय चरण में ऋषिकेश, विकासनगर और चकराता को मिलेगा लाभ
दूसरे चरण में जिले के अन्य क्षेत्रों जैसे ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता आदि में भी इन सायरनों की स्थापना की जाएगी। साथ ही, आर्मी, पैरामिलिट्री, एयरपोर्ट, बड़े अस्पतालों और ISBT जैसे वायटल इंस्टॉलेशन यूनिट्स पर भी जल्द ही रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा।
बदल रहा है जिले का इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर वर्षों बाद जिले में पब्लिक वार्निंग अलर्ट सिस्टम को आधुनिक तकनीक से उच्चीकृत किया गया है। यह प्रणाली न केवल युद्ध जैसे हालात में चेतावनी देने में सक्षम होगी, बल्कि भूकंप, बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी नागरिकों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थानों पर भेजने में मददगार होगी।
1970 के दशक की तकनीक से बाहर निकला जिला
देहरादून में पहले जो सायरन लगे थे, वे 1970 के दशक की तकनीक पर आधारित थे और वर्तमान आबादी व विस्तार के अनुरूप पर्याप्त नहीं थे। अब नई तकनीक वाले इन सायरनों की स्थापना से सिविल डिफेंस सिस्टम और अधिक सुदृढ़ और सशक्त हो गया है।
मुख्य बातें
-
देहरादून में राज्य का पहला आधुनिक लांग रेंज सायरन सिस्टम शुरू।
-
प्रथम चरण में 13 स्थानों पर 8 व 16 किमी रेंज के सायरन स्थापित।
-
सफल ट्रायल के बाद फाइनल कमिशनिंग जारी।
-
द्वितीय चरण में ऋषिकेश, विकासनगर और चकराता में होगा विस्तार।
-
डीएम के नेतृत्व में जिले का इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम हुआ हाईटेक।
Discussion about this post