देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती पर अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और आगामी अक्टूबर में विवाह के बंधन में बंधने वाले थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान अजय रावत (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो राधिका सिंह नामक युवती के साथ नेहरूग्राम इलाके में पिछले एक साल से रह रहा था। राधिका, खुड़बुड़ा क्षेत्र की निवासी है और एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत है, जबकि अजय फिलहाल बेरोजगार था। दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे, इसी कारण दोनों ने परिवार से अलग होकर साथ रहना शुरू किया था।
26 अप्रैल की शाम को राधिका ने अजय की मां ऊषा रावत को फोन कर बताया कि अजय गंभीर हालत में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने बताया कि अजय की छाती में चाकू लगने से मौत हो चुकी है।
पूछताछ में राधिका ने पुलिस को बताया कि उस दिन शाम करीब 4 बजे अजय ने शराब पी रखी थी। शराब को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके दौरान झगड़े में रसोई में रखा सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया। वह बुरी तरह घायल हो गया और उसके सीने से काफी खून बहने लगा। राधिका ने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और फिर 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई। अजय को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि दोनों की सगाई 7 जून 2025 को और शादी 2 अक्टूबर 2025 को तय थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटना की गहनता से जांच की जा रही है।