देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार के विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये मांगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने देश के कई अन्य राज्यों के विधायकों से भी ठगी की कोशिश की थी।
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को 13 फरवरी को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए मंत्री पद दिलाने के बदले तीन करोड़ रुपये मांगे। इसी तरह, नैनीताल विधायक सरिता आर्या और भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी ठगी के लिए फोन किए गए।
जांच में पता चला कि इस संगठित ठगी में तीन लोग शामिल थे। 18 फरवरी को पुलिस ने गिरोह के सदस्य उवैश अहमद को रुद्रपुर से और प्रियांशु पंत को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी गौरव नाथ पुलिस की पकड़ से बाहर था।
लगातार तलाश के बाद, पुलिस ने 24 फरवरी को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गौरव नाथ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह जुए और नशे का आदी है और महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने यह ठगी की योजना बनाई थी। आरोपी ने मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को भी इसी तरह फोन कर रकम मांगने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।