You might also like
अमित तोमर पर न्यायालय की निषेधाज्ञा के उल्लंघन का आरोप
बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शांतिपूर्ण मार्च के स्थान पर, अमित तोमर ने अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर लाउडस्पीकर का प्रयोग कर आपत्तिजनक नारेबाजी की और मातावाला बाग में प्रवेश का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल ने रोका।
अमन स्वेडिया पर भी न्यायालय की अवमानना का आरोप
उक्त घटनाक्रम के दौरान अमित तोमर के सहयोगी अमन स्वेडिया पर भी न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप है। न्यायालय ने पूर्व में उन्हें मातावाला बाग संबंधी कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट और प्रदर्शन करने से रोक लगाई थी।
मातावाला बाग के रख-रखाव को लेकर विवाद
कुछ समय पूर्व संगतों द्वारा मातावाला बाग में अनुचित गतिविधियों की शिकायतें सामने आई थीं, जिन पर कड़ा विरोध हुआ। इस संबंध में क्षेत्र में सामाजिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है।
श्री दरबार साहिब का स्पष्टीकरण
श्री दरबार साहिब द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मातावाला बाग किसी भी व्यक्ति को लीज पर नहीं दिया गया है। इस बाग की देखरेख अब एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के माध्यम से की जा रही है, जहां युवा कृषि वैज्ञानिकों की सहायता से फलदार वृक्षों का रोपण और बाग की देखभाल की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सैर की सुविधा भी दी जा रही है, परंतु इसके लिए प्रवेश पत्र व अनुमति अनिवार्य है।
वन विभाग की पुष्टि
वन विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में किसी भी वृक्ष की कटाई नहीं पाई गई है। बल्कि, साफ-सफाई, चारदीवारी और वृक्षारोपण की प्रक्रिया को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया है। बाग में उपस्थित वृक्षों की सूची एक बोर्ड पर सार्वजनिक रूप से लगाई गई है।
अपील
श्री दरबार साहिब की ओर से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति असत्य या भ्रामक प्रचार करके जनभावनाओं को न भड़काए। सभी को न्यायालय के आदेशों और विधिक प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए।
Discussion about this post