बंशीधर तिवारी को फिर मिली डीजी शिक्षा की जिम्मेदारी, अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा निदेशक नियुक्त
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े फेरबदल किए हैं। आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को एक बार फिर से डीजी शिक्षा (निदेशक महानिदेशक, शिक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले भी तिवारी ने यह जिम्मेदारी संभाली है। उन्हें यह भूमिका विद्यालयी शिक्षा निदेशक झरना कमठान के 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अकादमी में इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के कारण दी गई है।
इसके अलावा, अपर शिक्षा निदेशक और सीमैट (राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान) के अधिकारी अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति शिक्षा विभाग में कार्यकुशलता और प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
इन बदलावों से उत्तराखंड के शिक्षा क्षेत्र में नई गति मिलने की उम्मीद है। सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को और सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।