देहरादून, 30 अप्रैल 2025 – दून पुलिस ने घर में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं।
घटना 28 अप्रैल 2025 की है, जब वादी दीपक पुत्र बलिराम, निवासी देवऋषि बस्ती, देहराखास, थाना पटेलनगर, देहरादून ने थाना परिसर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर रेडमी कंपनी के दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-188/25, धारा 305 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध की पहचान की। साथ ही, स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
29 अप्रैल 2025 को पुलिस को सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोलू उर्फ गुलजार पुत्र ईनाम अली, निवासी लोहियानगर, निकट हरि मस्जिद, ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष, को पाम सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बरामदगी:
-
02 मोबाइल फोन (रेडमी कंपनी के)
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
-
उप-निरीक्षक बलदीप सिंह
-
कांस्टेबल विपिन कुमार
-
कांस्टेबल अरविंद बर्त्वाल
दून पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत ऐसी घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।