लालकुआँ दुष्कर्म औरपॉक्सो के मामले में गिरफ्तार नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के मददगारों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है।
दुग्ध संघ के वित्त विभाग में तैनात ठेकेदार कर्मी राजेंद्र सिंह रैक्वाल पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रैक्वाल पर मुकेश बोरा को मोबाइल फोन और सिम उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस आरोपी से एक दौर की पूछताछ कर चुकी है।
दुग्ध संघ के वित्त विभाग में तैनात ठेकेदार कर्मी राजेंद्र सिंह रैक्वाल पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रैक्वाल पर मुकेश बोरा को मोबाइल फोन और सिम उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस आरोपी से एक दौर की पूछताछ कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार राजेंद्र ने मुकेश बोरा को फरार होने के दौरान मोबाइल और सिमकार्ड उपलब्ध कराकर मदद की थी। इसके अलावा फोन के माध्यम से संपर्क में भी था। वह मुकेश बोरा को पुलिस की गतिविधियों की जरूरी जानकारी दे रहा था।
पुलिस को इसके साक्ष्य के तौर पर राजेंद्र रैक्वाल के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी मिल गई है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी राजेंद्र का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे नोटिस भी भेजा गया है।
बोरा की मदद करने में इन पर हो चुका है केस। परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्या, धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, निवर्तमान भीमताल पालिकाध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, ट्रांसपोर्टर और प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह परिहार।