You might also like
नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत के अधिवक्ता रवेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को पत्र लिखकर बताया कि 20 वर्षों से अधिक समय तक उन्होंने जिला पंचायत के मामलों की पैरवी उत्तराखंड हाईकोर्ट और उत्तराखंड पब्लिक सर्विसेज ट्रिब्यूनल, नैनीताल बेंच में की है।
लेकिन 14 अगस्त 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई बड़ी वारदात से वह आहत हुए। पत्र में उन्होंने लिखा है कि पांच निर्वाचित सदस्यों का हथियारबंद लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद अपहृत सदस्यों को नहीं बचाया गया। इस घटना से जनता में भय का माहौल बना और चुनाव प्रभावित हुआ।
बिष्ट ने इसे गंभीर लोकतांत्रिक संकट बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में वह स्वयं को जिला पंचायत के अधिवक्ता पद पर बने रहने योग्य नहीं मानते। इसलिए उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Discussion about this post