Burqa पहनाकर टहलाते मिले नाबालिग छात्राएं: स्थानीय लोगों को हुआ शक
सूत्रों के मुताबिक सितारगंज क्षेत्र की ये दोनों नाबालिग बहनें सुबह स्कूल के लिए निकली थीं। इसी दौरान आरोप है कि अरबाज और उसका एक साथी उन्हें बहला-फुसलाकर स्कूल ड्रेस के ऊपर बुर्का पहनाकर नानकमत्ता क्षेत्र में ले आए।
डैम के पास स्थानीय लोगों ने चारों को संदिग्ध हालत में देखा और पूछताछ करनी शुरू की। दबाव बढ़ने पर एक युवक फरार हो गया, जबकि अरबाज को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
परिजनों ने लगाए गलत नीयत के आरोप
मामले की जानकारी मिलते ही दोनों लड़कियों के पिता थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि युवकों ने उनकी बेटियों को गलत नीयत से घर से दूर ले जाकर घुमाया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।
परिजनों के मुताबिक लड़कियों को बिना जानकारी के बुर्का पहनाकर दूसरी जगह ले जाना गंभीर मामला है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश देखने को मिला।
POCSO Act सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अरबाज और उसके फरार साथी के खिलाफ POCSO Act समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फरार युवक की तलाश में टीम भेजी गई है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि लड़कियों को नानकमत्ता लाने की उनकी मंशा क्या थी।
घटना पर बढ़ी चर्चाएं, दो समुदायों के युवक होने से मामला संवेदनशील
चूंकि यह मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवकों और नाबालिग लड़कियों से संबंधित है, इसलिए घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने और तथ्यात्मक जांच करने में जुटी है।













Discussion about this post