यदि आप पैन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके काम की है। आपको बता दे कि सरकार ने (PAN) की वारीयता इतनी बढ़ा दी हैं कि पैन कार्ड के बिना सभी वित्तीय काम बीच में रूक जाते है।
अगर आपके पास भी पैन कार्ड (Pan Card) है तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान देना जरूरी है।नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आप सभी लोगों को बता दें कि पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज (Documents) है जो किसी भी काम में बहुत ही जरूरी हो ऐसे में अगर आपके पास में पैन कार्ड नहीं है तो वित्तीय बैंकिंग (Banking) के काम करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Pan Card Latest News Today
आप सभी लोगों को बता दें कि सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए पैन कार्ड ( Pan Card) को बढ़ावा देने का काम किया हैं जिससे टैक्सपेयर्स (Tax Pears) में कोई लोग गड़बड़ी ना कर सके।
अब सरकार की ओर से पैन कार्ड धारकों के लिए एक चौकाने वाला खबर ऐलान किया गया हैं अब वैसे तो पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Pan Aadhar card Linking) कराने की तिथि में इजाफा कर दिया हैं जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
यदि आपके पास पैन कार्ड हैं और आधार कार्ड (Adhar Card) से लिंक नहीं कराया हैं तो फिर सावधान हो जाएं आयकर विभाग के मुताबिक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से 30 जून 2023 तक लिंक करा ले नहीं तो आप सभी लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि अगर आपने यह काम 30 जून 2023 तक नहीं किया तो 10000 की पेनल्टी भरना पड़ेगा।
(Pan Card Latest update,Pan Card Latest News Today,Pan card update online,Pan update status,Pan card update form,Pan update time,Pan card update fees,Pan Card update government site,Pan card update 2023,Pan card update in Hindi,Pan card update latest news)
इतना ही नहीं आपके पैन कार्ड ( Pan Card) एक जुलाई 2023 से अमान्य हो जाएंगे इससे आपके सभी जरूरी काम बीच में ही रुक जायेंगे सरकार ने इससे पहले भी कई तारीख टाइप किया हैं लेकिन लोगों की लापरवाही को देखते हुए तारीख में इजाफा किया जाता रहा है।अब ऐसे नहीं होगा।
आयकर विभाग ने पांचवी बार बढ़ाई तारिक
आप सभी लोगों को जानकर हैरान होगा कि आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की दिनांक में पांचवीं बार इजाफा किए हैं इससे पहले 31 मार्च 2023 आखिरी तारीख रखा गया था लेकिन लोगों की लापरवाही देखते हुए इसे एक बार फिर आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं इस बार अपने लेट किया तो फिर भारी नुकसान के लिए तैयार हो जाएं।
इसके अलावा आप अगर दो पैन कार्ड का यूज कर रहे है तो फिर एक सरेंडर कर दें सरकार के मुताबिक दो पैन कार्ड का यूज करना गैरकानूनी हैं जिसके लिए आप को जेल भी हो सकती है आप सभी लोगों को बता दें कि पैन कार्ड सरेंडर करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि पास के ही जन सुविधा केंद्र से यह काम करा सकते हैं।