लक्ष्य सेन को सम्मान प्रदान करते ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ.कमल घनशाला और राखी घनशाला ने थॉमस कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य और All England Badminton Championship के Runners Up 21 साल के लक्ष्य सेन को आज Graphic Era डीम्ड यूनिवर्सिटी ने सम्मानित करने के साथ ही 11 लाख रूपये प्रदान किए।
साथ ही विवि के Chairman कमल घनशाला ने हर साल इस चैंपियन खिलाड़ी को 10 लाख रूपये विवि की तरफ से देने का ऐलान भी किया। दुनिया के दिग्गज युवा शटलर ने इस मौके कहा कि ऐसा प्यार व सम्मान आगे बढ़ने तथा बड़ा लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देता है। लक्ष्य के पिता व कोच DK Sen, मां निर्मला धीरेंद्र और उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव VN मनकोटी को भी सम्मानित किया गया।
महज 21 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा के जादू से लोगों के दिलों पर छा चुके लक्ष्य आज दोपहर परिवार के सदस्यों के साथ ग्राफिक एरा पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट का उद्धाटन करने के बाद डॉ कमल घनशाला के साथ बैडमिंटन का शो मैच खेला। इसके बाद बीटेक ऑडीटोरियम में उनका शानदार स्वागत किया गया। शटलर लक्ष्य सेन ने यहाँ कहा कि कभी अपने ऊपर विश्वास करना बंद नहीं करना चाहिए। हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से जुटना चाहिए।
लक्ष्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल के उनका जोश और बढ़ गया है। थॉमस कप भारत के लिए एक बहुत बड़ी जीत है। इस मैच के लिए खुद के भीतर से भी बहुत दबाव महसूस हो रहा था। लक्ष्य ने अपने लक्ष्य बताते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप और फिर ओलम्पिक में उनको पदक जीतने हैं। उन्होंने ग्राफिक एरा में मिले सम्मान और प्रेम को अद्भुत करार देते हुए कहा कि ये उनके लिए बहुत सुखद एहसास सा लगता है। इसके लिए उन्होंने ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
डॉ कमल घनशाला ने लक्ष्य को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। साढ़े 22 हजार बच्चे यहाँ पढ़ते हैं। हमारा दायित्व है कि राज्य की प्रतिभाओं को सम्मानित करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इससे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चे बहुत मेहनती, ईमानदार और शारीरिक व मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं। उन्हें सही राह और ट्रेनिंग मिले, तो वे बहुत ज्यादा मेडल ला सकते हैं। ग्राफिक एरा में ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाता है।
डॉ. घनशाला ने विश्वास प्रकट किया कि लक्ष्य ओलम्पिक में पदक जीत के विश्व पटल पर और अधिक चमकेंगे। उन्होंने लक्ष्य को हर साल 10 लाख रूपये सम्मानार्थ भेंट करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह ग्राफिक एरा परिवार का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने लक्ष्य की माता मंजू सेन के त्याग का उल्लेख करते हुए कहा कहा कि बेटे को आगे बढ़ाने के लिए वह नौकरी छोड़कर उनके साथ रहीं।
लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन ने कहा कि ग्राफिक एरा में मिला सम्मान और प्यार लक्ष्य को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। अब लक्ष्य उत्तराखंड और देश का गौरव बढ़ाने के लिए दोगुनी ताकत से कार्य करेगा। समारोह में डॉ घनशाला और ग्राफिक एरा Management Board की आला ओहदेदार राखी घनशाला ने लक्ष्य को स्मृति चिह्न और 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया। संचालन आदित्य अग्निहोत्री ने किया। विश्वविद्यालय परिसर में लक्ष्य सेन को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं बहुत उत्साहित थे। छात्र छात्राओं ने लक्ष्य के साथ देर तक फोटो खिंचवाए।