बीते मंगलवार को चौकी भिक्कमपुर क्षेत्रांतर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति व बच्चे की मृत्यु एवं एक बच्ची के घायल हो जाने की घटना मामले में कड़ा कदम उठाते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए। साथ ही अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चौकी भिक्कमपुर बनाया गया है।
लाइन हाजिर अधि०/कर्मचारीगण का विवरण
1-Si दीपक ममगाई
2-C अनिल
3-C राजेन्द्र
4-C सोबन
5-C मनोज
6-C ललित
Discussion about this post