रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
चुनाव का पर्व देश का गर्व इस समय लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी सारे प्रत्याशी जोरों शोरों पर कर रहे हैं,चुनाव प्रचार,जनसभा रैली सब जमकर हो रही है।
लेकिन राज्य में हो या देश के किसी भी कोने में जब भी चुनाव के बीच बाइक रैली का आयोजन देखते हैं तो हमेशा यह देखा गया है कि यातायात के सारे नियमों को ताक पर रख दिया जाता है,समर्थक जिस तरह बिना हेलमेट सड़कों पर उतरते हैं बाइक दौड़ाते नजर आते हैं,पूरे रास्ते को घेर कर चलते हैं यह आम बाइक रैली में होता है।
लेकिन टिहरी से राजशाही के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार ने देहरादून में उस ही परेड ग्राउंड से बाइक रैली का आयोजन किया जहां कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे जहां से कभी जेल गए।
सैकड़ो की संख्या में आज भी बॉबी के समर्थन में युवा बाइक रैली में शामिल हुए,लेकिन बॉबी की रैली में देखने वाली बात यह थी कि बाइक चलाने वाले हर युवा ने हेलमेट पहना हुआ था,रास्ते का एक कोना खाली छोड़ा गया था एंबुलेंस दिखते ही या सरकारी गाड़ी दिखते ही बॉबी पवार टीम के कार्यकर्ता रास्ता खाली कर रहे थे।
गाड़ी की स्पीड 10 से ऊपर कहीं नहीं गई सारे युवा संगठित होकर पूरे नियमों के साथ बाइक रैली में सम्मिलित हुए,19 अप्रैल को राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होना है कुछ ही दिन प्रचार प्रसार के लिए प्रत्याशियों के पास रह गए हैं,टिहरी का चुनाव दिलचस्प है टिहरी को हॉट सीट बताया गया है क्योंकि पिछले एक वर्ष से जो युवा लगातार राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहा था उसने भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों के सामने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर सीधी चेतावनी राष्ट्रीय पार्टियों को दी है।
बॉबी के साथ उत्तराखंड क्रांति दल राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी सहित सात पार्टियों के बने एलायंस का भी समर्थन है बॉबी जहां जा रहे हैं युवाओं का हुजूम उनके साथ नजर आ रहा है और पहला चुनाव ऐसा लग रहा है जो मानो इस समय में यह कहता हो सिंहासन खाली करो कि जनता आती है
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798