ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
यूं तो प्यार और जंग में कुछ भी संभव है लेकिन चुनाव आते-आते राजनीति की परिभाषा भी कुछ ऐसी ही हो जाती है।
उत्तराखंड की राजनीति में वर्तमान लोकसभा चुनाव आते आते अनेकों ऐसी घटनाएं हुई जो चर्चा का विषय बनी।
कई लोगों का दल बदलना खास चर्चा में रहा,उनमें से एक अनुकृति गोसाई जो की पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता,भाजपा नेता अब पुनः कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू है।
अनुकृति ने लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था,राजनीतिक गलियारों की बात करें तो चर्चा यह थी वह जल्द भाजपा का दामन थाम सकती हैं,लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है।
आज फिर अनुकृति एक बार चर्चा में आई है उन्होंने अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया है और प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों का समर्थन किया है,उन्होंने कहा है फिर एक बार मोदी सरकार चुनी जानी चाहिए भारत को सशक्त प्रधानमंत्री की जरूरत है,मोदी जी उस पर काम कर रहे हैं।
यही नहीं उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले समान नागरिक संहिता कानून का भी समर्थन किया है।
सोशल मीडिया में रोचक यह है कि जो कमेंट नीचे आ रहे हैं जिसमें लोग अनेकों बातें कर रहे हैं ईडी सीबीआई आदि इत्यादि।
क्योंकि हरक सिंह रावत को सीबीआई के नोटिस भी मिले और उनके कई ठिकानों पर छापे भी पड़े तो यह कहा जाने लगा था की ससुर को सीबीआई से बचाने के लिए उनकी बहू ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798