ब्यूरो न्यूज उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
भारतीय जनता पार्टी ने आज फिर एक बार लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है,जिसमें उत्तराखंड की दो सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है,भारतीय जनता पार्टी का चुनाव नेतृत्व जैसा कि हमेशा ही अपने निर्णयों से चौंकाता आया है फिर वही हुआ।
हरिद्वार और पौड़ी दोनों सीटों पर अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं हुए थे,कई नाम लगातार सुर्खियों में चल रहे थे लेकिन दोनों नाम ऐसे हैं जो चर्चाओं में कम थे।
हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है,तो वहीं पौड़ी से अनिल बलूनी पूर्व राज्यसभा सांसद को प्रत्याशी बनाया है,जबकि बात करें हरिद्वार लोकसभा की तो वहां किसी एक सनातनी सन्यासी साधु को उतारने की रणनीति की चर्चा बहुत मजबूती से चल रही थी,तो वहीं पौड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद खंडूरी जी के पुत्र मनीष खंडूरी के भाजपा ज्वाइन करने के बाद ऐसा लग रहा था कि वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
पांच संसदीय क्षेत्र वाले राज्य उत्तराखंड में अब सत्ता पार्टी के पांचो उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं,मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने फिलहाल तीन प्रत्याशी की घोषणा कर दी है,दो प्रत्याशियों पर लगातार मंथन जारी है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798