उत्तराखंड कांग्रेस में आला कमान के निर्देश पर डैमेज कंट्रोल तो शुरू हो गया है लेकिन नेताओं की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है हालांकि कुछ तो है जिनकी नाराजगी दूर तो हुई है लेकिन हरीश धामी (Harish dhami) और मदन बिष्ट (madan Bisht) जैसे विधायक भी हैं जो नाराज हैं और अभी तक माने नहीं है।
आपको बता दे कि कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह(Pritam Singh) मदन बिष्ट और विक्रम नेगी से मिलने पहुंचे जहां इन तमाम नाराज नेताओं की चर्चा हुई वही इन नेताओं की तस्वीर खासी चर्चाओं में आ गई है हालांकि नेताओं के अनुसार ये शिष्टाचार मुलाकात है और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है वही मुलाकात के दौरान विजयपाल सजवान
(Vijay pal sajwan) राजकुमार और सदन में उप नेता सदन भुवन कापड़ी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति से उपजे असंतोष को देखते हुए डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (karan mahra) और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य(Yashpal Arya) ने गुरुवार को भी कुछ विधायकों से बातचीत की। हाईकमान के स्तर से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devender Yadav) भी लगातार आर्य और माहरा के संपर्क में हैं। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, रवि बहादुर, खुशहाल सिंह अधिकारी से उनकी बातचीत हो चुकी है। हालांकि धारचूला विधायक हरीश धामी और द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट की नाराजगी अभी कायम है।