पिथौरागढ़, सूचना विभाग, 17 मार्च 2025
अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रमुख सचिव, नियोजन विभाग, डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम का नैनीसैनी एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव एवं नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जिले के विभिन्न विकास परियोजनाओं और महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया।
सबसे पहले, डॉ. मीनाक्षी सुंदरम ने नैनीसैनी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और हवाईपट्टी के विस्तारीकरण को लेकर जिलाधिकारी से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से समन्वय स्थापित कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएं और विस्तारीकरण का एक सुदृढ़ प्लान तैयार किया जाए।
इसके बाद उन्होंने चंडाक स्थित बंद पड़ी मैगनासाइड फैक्ट्री का जायजा लिया और जिलाधिकारी से फैक्ट्री से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत, चंडाक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में कार्य को पूरा किया जाए ताकि जिले को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
निरीक्षण भवन (लो.नि.वि.) का दौरा करते हुए उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वहां बड़े होटलों और पर्यटन सुविधाओं के विकास पर जिलाधिकारी से चर्चा की। लुनठूड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का अवलोकन कर उन्होंने सुझाव दिया कि इसे बाजार के करीब और अधिक सुविधाजनक स्थान पर विकसित किया जाए।
इसके बाद डॉ. मीनाक्षी सुंदरम ने झूलाघाट बाजार का भ्रमण किया और वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। झूलाघाट से लौटते समय उन्होंने 55 एसएसबी बटालियन के अधिकारियों से भी मुलाकात की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जयराज नबियाल, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. विवेक सक्सेना, ब्रिडकुल के अधिकारी, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।