एसजीआरआर संस्थानों की जनसेवा की सराहना, चकराता जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में सहयोग की उम्मीद
देहरादून। चकराता विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को श्री दरबार साहिब, देहरादून पहुंचकर मत्था टेका और सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा भी शामिल रहे।
श्री दरबार साहिब की परंपरानुसार प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधियों और श्रीमहंत जी के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई।
विधायक प्रीतम सिंह ने चकराता और जौनसार-भाबर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस दिशा में एसजीआरआर संस्थानों की भूमिका को अहम बताया और समूह से अपेक्षा जताई कि आने वाले समय में वे ग्रामीण अंचलों के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाएंगे।
प्रीतम सिंह ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जौनसार-भाबर एवं चकराता क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज इस अस्पताल में उपचार हेतु आते हैं, जिन्हें आयुष्मान भारत और अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत कुशल चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने इसे एक प्रशंसनीय सेवा बताया।
उन्होंने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को सराहते हुए संस्थान की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि संस्थान की सेवाएं भविष्य में भी समाज को नई दिशा देने में सहायक बनेंगी।
Discussion about this post