You might also like
देहरादून- उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन देहरादून ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन के सहयोग से जल्द ही कक्षा 5 से 9 तक के बच्चों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों को इंटरएक्टिव सिमुलेशन (वर्चुअल लैब) और गेमीफिकेशन के जरिए सीखने का रोचक और प्रभावी अनुभव देना है।
50 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी दी कि पहले चरण में 50 स्कूलों को इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। इन स्कूलों को वाई-फाई, एलईडी टीवी और डिजिटल कंटेंट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर 5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
शिक्षकों की कमी होगी दूर
डीएम सविन बंसल ने कहा कि इस डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही, जो बच्चे ट्यूशन नहीं ले सकते, वे भी इस ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली का लाभ उठा सकेंगे।
हिन्दी भाषा में मिलेगी डिजिटल शिक्षा
विद्या शक्ति ओपनमेंटर से आए डॉ. एस. सुब्रमण्यम ने बताया कि उत्तराखंड में तारा जोशी फाउंडेशन के सहयोग से यह शिक्षा कार्यक्रम स्थानीय हिन्दी भाषा में संचालित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से बच्चों को ऑनलाइन टीचिंग, वर्चुअल रियलिटी (VR) और अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने का अवसर मिलेगा।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, तारा जोशी फाउंडेशन की किरन जोशी सहित कई अधिकारी और शिक्षा विशेषज्ञ मौजूद रहे।