ब्यूरो न्यूज उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
चाय की दुकान से लेकर बड़े महंगे शोरूमों तक इस समय चर्चा है लोकसभा चुनाव,गांव हो शहर हो हर जगह राजनीति चर्चाएं ही हो रही है।
राज्य में हरिद्वार और टिहरी सीट को हॉट सीट लोकसभा चुनाव 2024 माना जा रहा हैं।
हरिद्वार नैनीताल लोकसभा में अबतक कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम पर्दे में ही रखें हुए हैं।
राजनीतिक चर्चा हैं की कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और दिग्गज पत्रकार उमेश कुमार के चुनाव ऐलान के बाद अपने भी दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव मैदान में उतारेगी,हालांकि हरीश रावत अपने बेटे को चुनाव मैदान में लाना चाहते है।
परंतु अब यह कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पूरे भाजपा संगठन एवं पूर्व में हरीश रावत एवं त्रिवेंद्र रावत के नाक में दम करने वाले पत्रकार एवं खानपुर से वर्तमान विधायक बन चुके उमेश कुमार के सामने उनके बेटे को उतारना ठीक नहीं,उसके लिए राज्य की राजनीति का अनुभव बेहद जरूरी है जो कांग्रेस में सबसे अधिक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास है।
अब यदि ऐसा होता है तो वाकई हरिद्वार लोकसभा 2024 की सीट राजनीतिक चर्चाओं का विषय राज्य के भीतर एवम बाहर बनी रहेगी।
उमेश कुमार त्रिवेंद्र रावत के टिकट की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर जमकर हमलावर पहले ही हो चुके हैं।
हालांकि एक बार खबर यह भी सामने आई कि कांग्रेस से उमेश कुमार टिकट ला सकते हैं,लेकिन इस पर विश्वास करना आसान नहीं क्योंकि हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए जिस तरह उमेश कुमार ने कांग्रेस सरकार को हिलाने का काम किया था,अपने दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का टिकट काटकर उमेश कुमार को देना कांग्रेस पार्टी के लिए एक राजनीतिक शर्मनाक स्थिति होगी,इसलिए यह होना संभव नजर नहीं आ रहा है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,919258656798












Discussion about this post