कार्यक्रम का विषय और उद्देश्य
इस शिक्षण कार्यक्रम का विषय था –
“Landmark Trials and Practice Changing Evidence in Breast, Head & Neck, Gastrointestinal and Gynec Cancer”।
इसका मुख्य उद्देश्य रैडिएशन ऑन्कोलॉजी में स्नातकोत्तर अध्ययनरत मेडिकल छात्रों को स्तन कैंसर, सिर व गला, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर और गायनी कैंसर से संबंधित नवीनतम शोध व चिकित्सीय पद्धतियों की जानकारी प्रदान करना था।
उद्घाटन समारोह
पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डॉ. अशोक नायक (प्राचार्य व निदेशक, SGRRIM&HS),
-
डॉ. मनोज गुप्ता (ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल)
-
डॉ. अनिल मलिक (चिकित्साधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल)
-
डॉ. अजय पंडिता (अध्यक्ष, AROI)
-
डॉ. एस.एन. सेनापति (ICRO चेयरपर्सन)
-
डॉ. सरबनी घोष लस्कर
-
एवं सनफार्मा कंपनी के अधिकारी अरविंद सूरी उपस्थित रहे।
देशभर से आए विशेषज्ञ और छात्र
इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से 100 से अधिक स्नातकोत्तर छात्र व डॉक्टर शामिल हुए। इनमें प्रमुख संस्थान रहे –
-
JIPMER पांडिचेरी
-
टाटा अस्पताल, मुंबई
-
टाटा इंस्टिट्यूट, संगरूर व मुल्लापुर
-
AIIMS ऋषिकेश
-
PGI चंडीगढ़
-
फोर्टिस अस्पताल
-
मैक्स अस्पताल
-
अपोलो अस्पताल
-
राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज
-
IGMC शिमला
विशेषज्ञों ने छात्रों को कैंसर उपचार में आ रहे नए शोध, तकनीक और प्रैक्टिकल एविडेंस की जानकारी दी।
आयोजन की सफलता में सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. वी. श्रीनिवासन, डॉ. सी.एस. मधु, डॉ. राजेश वशिष्ठ, डॉ. पूजा नंदवानी पटेल, डॉ. गौतम के शरण, डॉ. रचित आहूजा, डॉ. देबांजन सिकदर एवं जनसंपर्क अधिकारी विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा।
Discussion about this post