You might also like
रामनगर (नैनीताल), शनिवार — रामनगर में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाए जाने के दौरान हुए हंगामे को लेकर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला, रामनगर के अवर अभियंता चन्द्र लाल ने थाना रामनगर में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को शिवलालपुर चुंगी क्षेत्र में विभागीय कार्यदायी संस्था के कर्मचारी, विद्युत विभाग की देखरेख में सामान्य मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रहे थे।
इस दौरान पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए न केवल कार्य में बाधा पहुंचाई, बल्कि कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान पांच स्मार्ट मीटर क्षतिग्रस्त कर दिए गए और ड्रिल मशीन व उसकी दो बैटरियां भी गायब हो गईं।
चन्द्र लाल की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 108/25 दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221, 132, 115(2), 352, 324(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और जांच जारी है।