सेमवाल बोले – पर्यटन व्यवसाय में सामंजस्य जरूरी, कर्मचारियों का हक दिलाना प्राथमिकता
देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने एक बार फिर जनहित में सक्रिय भूमिका निभाते हुए होटल कर्मियों को राहत दिलाई है। मोथरोवाला रोड स्थित एक होटल के लगभग 20 कर्मचारियों का पिछले माह का रुका हुआ वेतन आखिरकार पार्टी के हस्तक्षेप के बाद जारी हो गया।
दरअसल अपरिहार्य कारणों से होटल प्रबंधन द्वारा समय पर वेतन न दिए जाने से कर्मचारी काफी परेशान थे। हालात गंभीर होते देख कर्मचारियों ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी से संपर्क साधा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने खुद हस्तक्षेप किया और होटल संचालकों को वार्ता के लिए बुलाया।
सेमवाल ने बताया कि सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत के बाद होटल प्रबंधन ने न सिर्फ पिछला रुका हुआ वेतन तुरंत जारी किया, बल्कि 15 दिन के अंदर वर्तमान माह का भुगतान भी करने का आश्वासन दिया। यह सुनते ही कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पार्टी का आभार व्यक्त किया।
हालांकि, बातचीत के दौरान यह बात भी सामने आई कि अधिकांश कर्मचारी अब भविष्य में होटल में काम जारी रखने को लेकर इच्छुक नहीं हैं। इस पर सेमवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि होटल व्यवसाय, उसमें काम करने वाले कर्मचारी और मालिक – तीनों एक-दूसरे पर निर्भर हैं। किसी भी प्रकार का टकराव ना केवल व्यक्तिगत बल्कि प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण और संवेदनशील तरीके से सुलझाने के लिए होटल प्रबंधन और सभी कर्मचारियों को बधाई दी। इस अवसर पर पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और श्रमिकों के हक की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए।
Discussion about this post