Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर जिन लोगों के पास राशन कार्ड है और ऐसे लोग सरकारी राशन सामग्री का लाभ ले रहे हैं। तो उनके लिये यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी दे दें कि आने वाले ठंड के मौसम के परिवर्तन को देखते हुये हरियाणा राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन उपभोक्ताओं के राशन में परिवर्तन किया है।
यानि सर्दी का मौसम शुरू होते ही सरकार ग्राहकों को गेहूं के साथ-साथ बाजरा भी वितरण करेगी। इसके लिए सरकार ने हरियाणा के जिला पूर्ति अधिकारियों को सूचित भी करा दिया है। यानि सरकार राशन कार्डधारकों पर विशेष रूप से ध्यान बनाये हुये हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सामग्री वितरण में दिक्कत न हो। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, गेहूं-चावल के साथ अब सरकार देगी ये चीज।
Ration Card: बाजरा ठंड में होता है बहुत सेहतमंद
सरकार ने राशन कार्डधारकों को ठंड के मौसम में बाजरा देने का फेसला क्यों किया है। इसका सीधा साधा उददेश्य है कि बाजरा ठंड के मौसम में काफी फायदेमंद होता है और वह गर्मी उत्पन्न करता है। इसी को ध्यान में रखते हुये सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस बार ठंड में राशन कार्डधारकों को गेहूं के साथ-साथ बाजरे का भी वितरण किया जाये। बता दें कि आगामी 1 नवम्बर से सभी कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से बाजरे का वितरण किया जायेगा।
Ration Card: कार्ड धारकों को बाजरे का वितरण इस प्रक्रिया अनुसार होगा
जानकारी के मुताबिक अवगत करा दें कि सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को आगामी 1 नवम्बर से बाजरे का वितरण कराया जाना है। तो आपको बता दें कि सरकार जिनका गुलाबी राशन कार्डधारक हैं उन्हें 18 किलो गेहूं और 17 किलो बाजरा दिया जायेगा।
इसके अलावा पीले और खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2.5 किलो गेहूं तो 2.5 किलो बाजरे का वितरण किये जाने का प्रावधान बनाया गया है। इसके साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों को अलग से फ्री में गेहूं भी मिलेगा।