देहरादून: केंद्र सरकार ने इस बार राशन कार्ड धारकों के लिए दिवाली पर 513 करोड़ रुपये का खास पैकेज का ऐलान किया है, जिसके तहत लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा।
(Ration Card Update news in Hindi, today’s latest ration card news Hindi Samachar, news of ration card news)
बता दे कि दिवाली पर सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए खास प्लान बनाया है।जिसके तहद केंद्र और राज्य सरकार (State Government) की ओर से गरीबों और राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन (Free Ration) समेत कई खास सुविधाएं दी जाती है।
यदि आपके पास राशन कार्ड है और आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत फ्री राशन ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
(Ration Card Update news in Hindi, today’s latest ration card news Hindi Samachar, news of ration card news)
दरअसल, इस योजना को कोविड काल के दौरान अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था. बाद में मार्च 2022 में योजना को छह महीने के लिए बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया. अब यह चर्चा है कि क्या सरकार इस योजना को एक बार फिर से बढ़ाएगी या नहीं?
(Ration Card Update news in Hindi, today’s latest ration card news Hindi Samachar, news of ration card news)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त राशन वितरित करने वाली अपनी इस सबसे बड़ी योजना को एक बार फिर छह महीने (मार्च 2023 तक) तक बढ़ाने का मन बना लिया है।