सरकार ने राशन कार्ड के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत करीब दस लाख राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी की जा रही है। जिसकी सूची तैयार कर ली गई है।
जिन राशन कार्ड का इस्तेमाल एक साल के भीतर नहीं हुआ है तो उनको रद्द कर दिया जाएगा।
सरकार का मानना है जो लोग करीब एक साल से राशन नहीं ले रहे हैं। उसका मतलब उन्हें फ्री राशन की जरूरत नहीं है। इसलिए ऐसे सभी राशन कार्डों को निरस्त कर नए कार्ड जारी किए जाएं।
यूपी सहित दिल्ली के अलावा भी कई प्रदेशों में राशनकार्ड सत्यापन काम चल रहा है। जिला स्तर पर सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि उनकी टीम घर-घर जाकर राशन कार्डों का सत्यापन करे। ताकि नए जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके।
केन्द्र सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पर भी जोर दे रही है। साउथ के 1 या दो राज्यों ने तो राशन कार्ड पोर्टेबल्टी शुरू भी कर दी है। यानि अब आपको स्थान बदलने पर राशन कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी। पहले राशन कार्ड पर ही आपको देश में कहीं भी सरकारी दुकान से राशन मिल जाएगा।
Discussion about this post