Ration update: शिकायत के बाद भी नहीं मिला राशन। 50 हजार कार्ड धारकों ने बयां किया दर्द
एक सप्ताह से बागपत जिले में राशन वितरण जारी है, लेकिन जिले में 90 दुकानों पर अभी तक राशन नहीं पहुंचा है। जिस कारण 50 हजार कार्ड धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैऔर कार्ड धारकों को राशन के लिए अभी इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है जबकि राशन वितरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
आपको बता दे कि जिले में जिला आपूर्ति विभाग की 403 दुकान है, जहां से कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जाता है। इन दुकानों पर एफसीआई के गोदाम से हर माह की 15 तारीख से राशन मिलना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार अभी तक केवल 313 दुकानों तक राशन पहुंचा है। जहां 22 दिसंबर से राशन वितरण शुरू हो चुका है और 31 दिसंबर तक उसका वितरण किया जाना है, लेकिन 90 दुकानों पर अभी तक राशन नहीं पहुंचा है। जिससे इन दुकानों से जुड़े करीब 50 हजार कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
खाद्यान्न की कमी, अब मांग भेजी
जिला विपणन अधिकारी कौशल देव के अनुसार एफसीआई के गोदाम में खाद्यान्न की कमी है। इस कारण ही सभी जगह आपूर्ति नहीं हो सकी है। इसके लिए मांग भेजी गई है। मांग के आधार पर जल्द ही खाद्यान्न की आपूर्ति हो जाएगी। जिसके बाद कार्ड धारकों को राशन मिल जाएगा।
पूरा परिवार राशन पर निर्भर
बड़ौत की राशन कार्ड धारक सत्यवती चौहान ने बताया कि उन्हें अभी तक राशन नहीं मिला, पूरा परिवार राशन पर ही निर्भर है।
राशन नहीं आने की बात कहकर वापस भेजा
कार्ड धारकों का कहना है कि राशन लेने के लिए कई बार डीलर के यहां पर जा चुके हैं, लेकिन राशन अभी तक नहीं आया है, यह कहकर राशन डीलर वापस भेज देता है।
राशन नहीं मिल रहा
साथ ही कार्ड धारकों का कहना है कि उन्हें आठ यूनिट राशन मिलता है, लेकिन उन्हें पिछले एक माह से राशन नहीं मिला। जबकि कई जगह पर राशन वितरण हो रहा है।
शिकायत के बाद भी नहीं मिला राशन
कई कार्ड धारकों ने बताया कि उन्होंने शिकायत भी की है लेकिन शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
विभागीय अफसरों को अवगत कराया
राशन विक्रेता कल्याण समिति के मंडल अध्यक्ष सुधीर दांगी ने बताया कि काफी राशन डीलरों को अभी तक राशन नहीं दिया गया। कई बार इस संबंध में विभागीय अफसरों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एफसीआई के गोदाम से खाद्यान्न नहीं मिलने के कारण समस्या हो रही है। इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की गई है। जिस तरह से खाद्यान्न मिलता है, उसे ज्यादा से ज्यादा दुकानों पर पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। जल्द ही सभी दुकानों पर राशन पहुंच जाएगा।