शनिवार रात जब बड़कोट क्षेत्र में मूसलधार बारिश और भूस्खलन ने चारों तरफ डर और दहशत का माहौल बना दिया था, तब लोग अपने घरों में दुबके हुए थे — लेकिन पालीगाड़ चौकी प्रभारी एसआई कांतीलाल जोशी और उनकी टीम जान की परवाह किए बिना फर्ज निभाने निकल पड़ी।
जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली, उन्होंने रात के अंधेरे में बिना एक पल गंवाए हेड कांस्टेबल प्रवीण प्रहार, कांस्टेबल पूरन तोमर और प्रवीण चौहान के साथ सिंलाई बैंड के लिए तुरंत रवानगी की। रास्ता खतरों से भरा था, लेकिन इन जाबांज पुलिसकर्मियों ने मुसीबत में फंसे मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उनकी जान बचाई।
सिर्फ रेस्क्यू ही नहीं, उन्होंने मजदूरों का भी हौसला बढ़ाया और उन्हें इंसानियत की असली मिसाल दिखाई।
👮♂️ हादसे के प्रत्यक्षदर्शी तेज बहादुर भावुक होकर कहते हैं –
“जोशी साहब और उनकी टीम उस रात हमारे लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे, वो सच में देवदूत बनकर आए थे!”
👏 सलाम है चौकी प्रभारी एसआई कांतीलाल जोशी को जो वर्दी पहनकर सिर्फ कानून ही नहीं, इंसानियत भी निभाते हैं। कांतीलाल जोशी जैसे अफसर हमारी पुलिस व्यवस्था का गर्व हैं।
Discussion about this post