Roorkee Crime News: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला का प्रेमी उसे बहाने से एक स्कूल में ले गया, जहां उसने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी और फिर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
महिला ने दी तहरीर, मेडिकल परीक्षण कराया गया
जानकारी के अनुसार, पीड़िता भगवानपुर थाना क्षेत्र की निवासी है और एक फैक्ट्री में कार्यरत है। उसका प्रेम प्रसंग उसी क्षेत्र के एक युवक से चल रहा था। 23 अगस्त (शनिवार) की शाम युवक उसे पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीवाला गांव स्थित एक स्कूल में ले गया। वहां उसने अपने पांच दोस्तों को बुलाया और शराब पार्टी की। इसके बाद युवक और उसके दोस्तों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया।
वारदात के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बदहवास हालत में महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
पिरान कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण हो चुका है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार में लगातार सामने आ रहे गैंगरेप के मामले
हरिद्वार जिले में इससे पहले भी कई सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 9 अगस्त को पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई थी। आरोपियों ने घटना के बाद पीड़िता को छत से नीचे फेंक दिया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। पुलिस ने उस केस में मुख्य आरोपी को 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।
Discussion about this post