यहां पर बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या
देहरादून: कोतवाली सिविल लाइंस आदर्श नगर में बीटैक के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली ।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कई दिनों से अभिषेक तनाव में चल रहा था। इस बीच अभिषेक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना बाद में पुलिस को दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में भेज दिया है और मृतक के परिवार को भी सूचना दे दी गई है ।
वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि बाजूहेडी में आर सीई कॉलेज का छात्र अभिषेक कुमार पुत्र अंजलि प्रसाद पटना का रहने वाला था।