Woman beat couple with slippers in Roorkee, shocking love triangle revealed
रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की (Roorkee) में बुधवार को एक Love Affair ने हाई वोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। घटना रुड़की बस स्टैंड के पास की है, जहां एक महिला ने सड़क के बीचोंबीच एक युवक और युवती की चप्पलों से पिटाई कर दी। यह नज़ारा देखकर राहगीर भी हैरान रह गए और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुरानी कचहरी के बाहर मचा हंगामा, Police ने तीनों को हिरासत में लिया
घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की पुरानी कचहरी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवक और युवती एक वकील के चैंबर में बैठे थे, तभी वहां अचानक महिला पहुंची और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा धीरे-धीरे सड़क तक पहुंच गया और महिला युवक को लगातार चप्पलों से पीटती रही, जबकि युवती उसे बचाने की कोशिश करती रही।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला, युवक और युवती तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
पिटाई करने वाली महिला निकली युवती की मां, Court Marriage की बात आई सामने
पुलिस पूछताछ में जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया। पिटाई करने वाली महिला ने खुद बताया कि युवती उसकी बेटी है और उसकी शादी चार साल पहले ही हो चुकी है। उसका दामाद विदेश में नौकरी करता है और फिलहाल बेटी मायके में रह रही है।
महिला का आरोप है कि कलियर निवासी युवक, जो उसकी बेटी का प्रेमी है, उससे मिलने घर आया था। विरोध करने पर युवक ने महिला से मारपीट की और अगली सुबह बेटी को लेकर चला गया। महिला अपनी शिकायत लेकर पहले महिला कोतवाली गई थी और फिर तहरीर देने कचहरी पहुंची, जहां युवक-युवती से उसकी दोबारा भिड़ंत हो गई।
वहीं युवक और युवती का कहना है कि उन्होंने सात महीने पहले ही कोर्ट मैरिज (Court Marriage) कर ली है और अब वे साथ रहना चाहते हैं।
CO रुड़की का बयान – मामला पारिवारिक, तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंची CPU टीम ने दोनों पक्षों को सीओ ऑफिस लाकर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के समक्ष पेश किया। इसके बाद तीनों को कोतवाली भेजा गया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामला पारिवारिक (Family Dispute) है। यदि किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत (Written Complaint) मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।