रिपोर्ट: जगदम्बा कोठरी
जखोली। संदिग्ध परिस्थितियों में कंपनियां गांव निवासी महिला लापता हो गई है। महिला की खोज खबर कर रहे परिजनों ने बताया है कि महिला का कुछ समय से किसी व्यक्ति से फोन पर संपर्क थी। बीते बुधवार से महिला का कोई अता-पता नहीं है। महिला के पति आजाद सिंह ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया है कि उनकी पत्नी जर्सी देवी (32) अचानक घर से बिना बताए चली गई है। जिसकी काफी खोज खबर की गई लेकिन उनका कोई अता पता नहीं है। इसकी तहरीर उन्होंने जखोली चौकी में लिखित दी है। महिला के दो जवान बेटे हैं। महिला के पति ने बताया है कि वह लंबे समय से किसी से फोन पर बात करती थी। और अचानक अब घर से नगदी और अपने जीवन लेकर फरार हो गई है।
Discussion about this post