कैसे हुआ अपहरण?
बेड़पुर गांव निवासी और स्थानीय होटल संचालक नसीर ने अपने बेटे अनवर (20 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी है।
-
नसीर के मुताबिक, अनवर शनिवार को घर से होटल जाने की बात कहकर निकला था।
-
उसे आखिरी बार सोहलपुर रोड स्थित एक दुकान पर देखा गया।
-
इसके बाद से उसका मोबाइल कभी ऑन तो कभी ऑफ होता रहा।
आधी रात को आया फिरौती का कॉल
जब रात करीब 12 बजे अनवर के मोबाइल से नसीर के दामाद जुबैर को कॉल आया, तो परिवार घबरा गया।
-
फोन पर मौजूद अज्ञात शख्स ने कहा कि अनवर उसके कब्जे में है।
-
परिजनों से रविवार दोपहर 2 बजे तक 25 लाख रुपये तैयार रखने को कहा गया।
-
बदमाशों ने लोकेशन बाद में बताने की बात कही।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई।
-
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-
युवक की बरामदगी के लिए सीआईयू सहित चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।
-
कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है।
गांव में तनाव, परिवार कर रहा सुरक्षित वापसी की दुआ
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
अनवर के परिजन उसकी सुरक्षित वापसी के लिए बेचैन हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Discussion about this post