ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड की आरक्षित लोकसभा सीट अल्मोड़ा से तीन बार लगातार सांसद चुने जाने वाले और वर्तमान में मोदी 3.0 में सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है।
मंत्री जी उस समय घिर गए जब राजस्थान के एक कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित सांसद ने संसद में मंत्री जी से पूछा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के मापदंड क्या हैं?
इसपर जवाब देते हुए पहले मंत्री टम्टा ने कहा की सहयोगी सांसद ने अपनी लोकसभा का मुद्दा उठाया हैं,इसपर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंत्री जी को सवाल समझाने लगे की सांसद ने मापदंड पूछा हैं, हाल ये थे की स्पीकर को दो बार सवाल समझाना पड़ा हालांकि टम्टा जी फिर भी सवाल नहीं समझ सके और मोदी जी की तारीफ में आंकड़े पढ़ने लगे,जिस पर ओम बिरला समझ गए मंत्री जी को राष्ट्रीय राजमार्ग के मापदंड की जानकारी नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर अब इसके बाद मंत्री टम्टा की जमकर किरकिरी हो रही हैं,उत्तराखंड के सोशल मीडिया यूजर लिख रहें हैं मंत्री जी शर्म करो,यह हैं हमारे तीन बार के सांसद जिन्हें अपने कार्य की बेसिक जानकारी नहीं।
असल में यह शत प्रतिशत सच हैं की पर्वतीय राज्य में हर नेता पिछले तीन चुनावों में मोदी जी के नाम पर संसद पहुंच जा रहा भले ही वह एक परिपक्व राजनेता हो या न हो,लेकिन इस बार मोदी सरकार में टम्टा जी का मंत्री बनने का नंबर सिर्फ जातीय समीकरण जोड़कर सरकार बनाने के कारण आ गया,खैर जो भी हो कल के इस प्रकरण पर स्पीकर द्वारा मंत्री जो को बैठाकर उनकी लाज बचा ली वरना अधूरे ज्ञान में मंत्री जी न जाने क्या क्या कह देते।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post