savings account cash limit – आज के समय में बैंक में अकाउंट होना बहुत जरूरी है। इससे आपको कोई भी वित्तीय लेन देन करना आसान हो जाता है। जब आप बैंक के पास अकाउंट खुवालने के लिए जाते हैं तो बैंक की ओर से सेविंग, करंट और सैलरी अकाउंट जैसे कई विकल्प दिए जाते हैं। आप सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। वैसे हर अकाउंट के अपने अलग फायदे होते हैं। सेविंग अकाउंट में लोग अपनी सेविंग रखते हैं सेविंग अकाउंट (savings account) में रकम जमा रखने से ब्याज भी मिलता है। जिससे आपकी इनकम भी हो जाती हैं हालांकि, देश में ज्यादातर लोगों के पास सेविंग अकाउंट ही है। वहीं, लोगों के मन में एक सवाल होता है कि सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं।
आपको बता दे कि सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन, अगर सेविंग अकाउंट (how to open saving account) में जमा पैसा इनकम टैक्स (Income Tax ) के दायरे में आता है।
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
सेविंग अकाउंट (savings account) में आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रहे कि इसमें आप उतना ही अमाउंट रखें जो आईटीआर के दायरे में आता है. अगर आप ज्यादा कैश रखते हैं तो आपको जो इंटरेस्ट (taxable interest on saving account) मिलता है उस पर आपको टैक्स देना होता है।
आईटीआर फ़ाइल करते समय दें जानकारी
आपको आईटीआर फाइल (ITR file) करते समय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) को यह बताना होता है कि आपके सेविंग्स अकाउंट (savings account) में कितना पैसा जमा है और इस पर आपको कितना ब्याज मिलता है. आपके सेविंग अकाउंट के डिपॉजिट से जो ब्याज मिलता है वह आपके इनकम में जोड़ा जाता है. अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये है और आपको इस पर बैंक की ओर से 10,000 रुपये ब्याज मिलता है तो इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक आपकी टोटल इनकम 10,10,000 रुपये मानी जाएगी।
सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा रखने पर क्या होगा?
नियमों के मुताबिक, सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखने को लेकर कोई लिमिट (savings account transaction limit ) नहीं है. लेकिन अगर आप एक वित्तीय वर्ष में अपने अकाउंट में 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा राशि जमा रखते हैं तो आपको इस बारे में इनकम टैक्स विभाग को जानकारी देना जरूरी है. क्योंकि यह इनकम टैक्स के दायरे में आती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स (Income Tax ) डिपार्टमेंट आपके खिलाफ टैक्स चोरी को लेकर कदम उठा सकता है।
क्या है सेविंग अकाउंट में कैश डिपॉजिट की लिमिट
सेविंग बैंक अकाउंट में कैश जमा (cash deposit limit in saving account) करने की लिमिट 1 लाख रुपये है। सेविंग खाते में अगर 1 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं तो टैक्स विभाग के कान खड़े हो सकते हैं। आपके डिपॉजिट का सोर्स पता लगाया जा सकता है और गड़बड़ी पाए जाने पर नोटिस चस्पा किया जा सकता है। कैश जमा के अलावा कैश निकासी का नियम भी जानना जरूरी है। कैश निकासी की भी लिमिट रखी गई है जिसे पार करने पर टैक्स विभाग कार्रवाई कर सकता है। नगद निकासी से जुड़ा नियम आपको अपने बैंक की शाखा में जाकर जान लेना चाहिए।
करंट अकाउंट का रूल भी समझिए
सेविंग खाते के अलावा और भी कई कैश ट्रांजेक्शन के नियम हैं जिनका ध्यान न रखें और अधिक कैश जमा करें तो टैक्स लग सकता है। करंट अकाउंट में कैश डिपॉजिट की सीमा 50 लाख रुपये रखी गई है। करंट अकाउंट खास तौर पर बिजनेस के उद्देश्य से चलाए जाते हैं, इसलिए सेविंग अकाउंट से ज्यादा इसमें 50 लाख रुपये तक कैश जमा करने पर छूट मिलती है। करंट अकाउंटहोल्डर अगर इस लिमिट को पार करते हैं तो उनके खिलाफ टैक्स विभाग की कार्रवाई हो सकती है। उन्हें नोटिस मिल सकता है।