राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिवां (मोरी) को भूस्खलन से भारी क्षति, विद्यालय भवन हुआ जर्जर
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिवां को 16 सितम्बर की रात को हुई भारी वर्षा के चलते आए भूस्खलन से गंभीर क्षति पहुँची है। विद्यालय की कई दीवारें और छतें बोल्डरों की टक्कर से टूट गईं, जिससे भवन की संरचना बुरी तरह प्रभावित हुई है।
दिन में होता हादसा तो बढ़ सकती थी बड़ी त्रासदी
विद्यालय के अध्यापक सुमन सिंह रावत ने बताया कि यदि यह घटना विद्यालय संचालन के समय दिन में होती तो स्थिति अत्यंत भयावह हो सकती थी। कई कक्षा-कक्षों की छत और दीवारें बोल्डरों से क्षतिग्रस्त हुई हैं। सौभाग्य से विद्यालय बंद होने के कारण किसी भी विद्यार्थी या शिक्षक की जान को हानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जताई चिंता
प्रत्यक्षदर्शी त्रेपन सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में भी पत्थरों का गिरना जारी है। इससे न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि विद्यालय से लगे हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीणों की आवाजाही के मुख्य मार्ग पर भी खतरा बना हुआ है। कभी भी यह भूस्खलन जानलेवा साबित हो सकता है।
प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग
विद्यालय परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था की तुरंत व्यवस्था की जाए।
Discussion about this post