देहरादून: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश होने के कारण जगह जगह पहाड़ों पर बोल्डर गिरने पर मार्ग अवरुद्ध हो रहा जिस कारण आवाजाही करने में लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा दिनांक 20 जुलाई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 21.07.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है।
अतएव जनपद अन्तर्गत भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 21.07.2022 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है।