भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 13.082023 को सायं 06:00 बजे जारी मीसम पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक: 14 अगस्त, 2023 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अत. भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक: 14 अगस्त, 2023 (चौदह अगस्त दो हजार तेईस ) (सोमवार) को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के छात्र-छात्राओं हेतु 01 दिन का अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं, किन्तु स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) एवं वर्तमान में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षकायें एवं मिनिस्ट्रियल स्टाफ विद्यालयों में उपस्थित रहेगें।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त आँगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे।