भारी बारिश और बादल फटने की आशंका, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनडीएमसी (National Disaster Alert Portal) द्वारा 18 सितम्बर 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा की तीव्र से अति तीव्र दौर की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।
संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, चरमराती सड़कें और अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इस वजह से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के लिए जिला प्रशासन ने जनपद देहरादून के कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय/गैर शासकीय शिक्षण संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को 18 सितम्बर 2025 को एक दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं विद्यालयों से जुड़े सभी कार्मिकों पर भी लागू होगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
Discussion about this post