गोपीश्वर, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड सहित चमोली जनपद में 28 अगस्त 2025 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन, बिजली चमकने और तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्र 28 अगस्त को बंद रहेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
© 2025 - All Right Reserved For Uttarakhand Broadcast Designed By Ashwani Rajput.
© 2025 - All Right Reserved For Uttarakhand Broadcast Designed By Ashwani Rajput.
Discussion about this post