श्रावण कांवड मेला-2024 दिनांक 22 जुलाई से 02 अगस्त 2024 तक संचालित है। वर्तमान में श्रावण कांवड मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत दिन प्रतिदिन कावंडियों का आगमन बढने सडक मार्ग पर काफी भीड के कारण प्रशासन द्वारा आवागमन मार्ग बन्द / डायवर्ट किये जाने की आवश्यकता है। आवागमन बन्द / डायवर्ट हाने तथा कावंड मेला की चरम अविध में तहसील क्षेत्रान्तर्गत कावंडियों / श्रद्धालुओं की भारी भीड से विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है।
अतः कावंड मेला अवधि मे कावंडियों / श्रद्धालुओ की भारी भीड हाने से छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी एवं सुरक्षा के दृष्टिगत स्थान हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म तथा श्यामपुर पर राष्ट्रीय राजमार्ग जिसका उपयोग कांवड़ यात्रिओं द्वारा किया जा रहा है, पर पड़ने वाले समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्दों में दिनांक 30, 31 जुलाई 2024 का भी अवकाश घोषित किया जाता है।