हल्द्वानी में आयोजित हो रहे इजा बेनी महोत्सव के चलते जिले के तीन परगना क्षेत्र में आज बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे बल्कि उनकी ऑनलाइन क्लास लगेगी। शहर में बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन एवं ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है इसके आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि आज गुरुवार को हल्द्वानी को एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में ईजा बेनी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे साथ ही कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी भाग ले रहे हैं। महोत्सव के लिए यहां हजारों की संख्या में महिलाओं का आना प्रस्तावित है। इसके लिए बृहस्पतिवार को शहर में रूट डायवर्जन भी रहेगा।
सरकार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए तमाम तैयारी की गई है. लिहाजा शहर में बड़ी संख्या में वाहनों के दबाव को देखते हुए रामनगर नैनीताल और कालाढूंगी परगना क्षेत्र में स्कूलों में केवल ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित होगी।
Discussion about this post