राज्य के माध्यमिक विद्यालयों हेतु वर्ष 2024 की अवकाश तालिका के सम्बन्ध में
उपर्युक्त विषयक उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र संख्या-1881 /xxxi (15)G/23-74(सा0)/2016 दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 के क्रम में राज्य के माध्यमिक विद्यालयों हेतु ग्रीष्मकालीन / शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य अवकाश हेतु वर्ष 2024 की अवकाश तालिका तैयार की गई है। वर्ष 2024 की अवकाश तालिका में निर्धारित माहवार कुल कार्य दिवसों का आवंटन किया गया है।
अतः संलग्न अवकाश तालिका इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि प्रत्येक विद्यालय कार्य दिवसों में विधिवत शैक्षणिक गतिविधियों के साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियां भी सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
Discussion about this post