वरिष्ठ छात्रों ने नवागंतुकों का किया पारंपरिक स्वागत
कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने नए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। सभागार देर शाम तक रंग-बिरंगे परिधानों, संगीत की धुनों और ताल पर थिरकते कदमों से सराबोर रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
कार्यक्रम में छात्रों ने बॉलीवुड, गढ़वाली, पंजाबी, कुमाउनी, राजस्थानी और फोक गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य, गायन और क्रिएटिव एक्ट्स ने पूरे सभागार में उत्साह भर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर देर तक गूंजता रहा।
मिस एवं मिस्टर फ्रेशर बने कार्यक्रम का आकर्षण
फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण Miss & Mr. Fresher Competition रहा। प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, आत्म-परिचय और प्रश्नोत्तरी दौर में अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और संप्रेषण कौशल के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
विजेताओं की सूची
-
एएनएम (ANM)
-
मिस फ्रेशर – खुशी
-
-
जीएनएम (GNM)
-
मिस्टर फ्रेशर – संदीप
-
मिस फ्रेशर – रिया रावत
-
-
बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
-
मिस्टर फ्रेशर – पियूष पुरोहित
-
मिस फ्रेशर – अंजलि
-
-
एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing)
-
मिस फ्रेशर – आयुषी
-
विजेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. जी. रामालक्ष्मी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
फ्रेशर्स के लिए यादगार बनी नई शुरुआत
संगीत, नृत्य और उत्सव के इस सुन्दर संगम ने फ्रेशर्स के लिए कॉलेज जीवन की नई शुरुआत को अविस्मरणीय बना दिया।











Discussion about this post