ऑल इंडिया युवा भाषण प्रतियोगिता में हंसिका ने भारत मंडपम के मंच पर दिखाया कौशल
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने ऑल इंडिया युवा भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर शुक्रवार को श्री दरबार साहिब में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने उन्हें 25,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
5 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कठिन चयन प्रक्रिया (जिसमें स्क्रिप्ट लेखन भी शामिल था) के बाद केवल 20 वक्ताओं को मंच पर अवसर दिया गया। हंसिका सक्सेना ने अपनी प्रभावशाली वाणी और दमदार प्रस्तुति से न सिर्फ निर्णायक मंडल को प्रभावित किया बल्कि दर्शकों की भी भरपूर प्रशंसा हासिल की।
इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री कपिल मिश्रा, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, राज्यसभा के पूर्व सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र पाल वत्स, श्री रविंद्र सिंह भट्टी, श्री मनोज तिवारी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि हंसिका सक्सेना ने उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। वहीं, एसजीआरआरयू के डीन, छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और हंसिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Discussion about this post