बुलेटिन विमोचन समारोह
इस अवसर पर बुलेटिन का विमोचन श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के प्राचार्य डाॅ. अशोक नायक, अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक श्री अनीस, विभागाध्यक्ष ऑन्कोलॉजी डाॅ. पंकज कुमार गर्ग, डाॅ. अजीत तिवारी, डाॅ. रचित आहूजा और डाॅ. पल्लवी कौल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
नर्सिंग स्टाफ के लिए जागरूकता सत्र
कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ के लिए स्तन कैंसर जागरूकता व्याख्यान (Breast Cancer Awareness Lecture) आयोजित किया गया।
-
इस सत्र में 100 से अधिक नर्सों ने भाग लिया।
-
उन्हें स्वयं स्तन की स्व-परीक्षा (Breast Self-Examination – BSE) के महत्व के बारे में बताया गया।
-
नर्सों को अपने परिवार व समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।
कैंसर रोकथाम को लेकर अस्पताल की पहल
अपने संबोधन में डाॅ. पंकज कुमार गर्ग ने कहा –
“श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का ऑन्कोलॉजी विभाग पूरे माह में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुँच सके।”
चेयरमैन का संदेश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के माननीय चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने इस पहल पर ऑन्कोलॉजी विभाग को बधाई दी। उन्होंने टीम को कैंसर जागरूकता व रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कैंसर से लड़ाई में अस्पताल का संकल्प
“कैंसर संवाद” का शुभारंभ अस्पताल के उस सतत प्रयास (Continuous Initiative) का प्रतीक है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों और समाज को कैंसर के खिलाफ लड़ाई (Fight Against Cancer) में सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।
Discussion about this post