You might also like
इस शिविर में कुल 812 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
मुख्य अतिथि ने की सराहना, कहा—”यह सच्ची जनसेवा का उदाहरण”
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबोध राकेश, पूर्व राज्य मंत्री, उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उन्होंने कहा—
“श्री महंत इंदिरेश अस्पताल द्वारा समाज के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह वास्तव में जनसेवा की सच्ची भावना का प्रतीक है। यह देखना सुखद है कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने की यह श्रृंखला लगातार सशक्त होती जा रही है।”
“गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की मुहिम” — सुमित प्रजापति
समाजसेवक सुमित प्रजापति ने कहा कि
“श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की गई है, वह समाज सेवा का जीवंत उदाहरण है। हरिद्वार एवं रुड़की क्षेत्र में अस्पताल की टीम निरंतर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचा रही है।”
कैंसर विशेषज्ञों ने दी जागरूकता, कहा—”सजगता ही बचाव की कुंजी”
अस्पताल के कैंसर विभाग की विशेषज्ञ डाॅ. दिव्या सैंगर ने प्रतिभागियों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, कारणों और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा—
“कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है। यदि प्रारंभिक अवस्था में इसका पता चल जाए तो इसका उपचार पूरी तरह संभव है। नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली ही कैंसर से बचाव की सबसे प्रभावी ढाल है।”
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिए निःशुल्क परामर्श
शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियाँ प्रदान कीं।
इनमें शामिल रहे—
-
डाॅ. वर्तिका चौहान (आईवीएफ एवं स्त्री रोग विभाग)
-
डाॅ. सचिन पंवार एवं डाॅ. शिवेन्द्र (मेडिसिन)
-
डाॅ. मोहम्मद शाबान (बाल रोग)
-
डाॅ. हर्षित गुप्ता (ईएनटी)
-
डाॅ. कनिष्क जोशी (नेत्र रोग)
-
डाॅ. मोहित कुमार (हड्डी रोग)
-
डाॅ. प्रवीण जोश (सर्जरी)
-
डाॅ. रवि शुभम (त्वचा एवं यौन रोग)
ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच निःशुल्क
शिविर में मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांचें निःशुल्क की गईं।
साथ ही जरूरतमंदों को फ्री दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
शिविर की सफलता में स्थानीय सहयोगियों का विशेष योगदान
शिविर की सफलता में सौरभ प्रजापति, विवेक शर्मा (जनसंपर्क अधिकारी, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल),
तथा स्थानीय सहयोगी ओम कुमार प्रजापति, मोनू चौधरी, राजू, रोहन, शिवम, चेतन, मयंक सहित
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, भल्लस्वागाज के अध्यापकों और स्टाफ का विशेष योगदान रहा।











Discussion about this post